शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बेलबाग बंगाली कॉलोनी में नशे की हालत में हंगामा करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक बसवरिया अंबेडकर नगर निवासी विवेक कुमार बताया गया है।
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि विवेक को नशे की हालत में हंगामा कर रहा था, तभी गश्ती दल मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद जीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई, मेडिकल जांच में विवेक को शराब पीने की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवेक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ,जिसके कारण उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शहर के अंदर जगह-- जगह पर शराब मिलने के कारण एवं नशीली पदार्थ का सेवन करने वालों का बहाना बन गया है और नशीली पदार्थों का सेवन करके सड़क पर व गलियों में बवाल मचाते रहते हैं तथा आने जाने वाले लोगों के उपर तरह-तरह की गालियां और मारपीट करने का काम करते रहते हैं ,मगर पुलिस है कि मूकदर्शक बनी रहती है ।पुलिस को सब मालूम है कि किस-किस जगह पर शराब और नशे के समान बिकती है मगर इसके बावजूद भी वह उन स्थानों पर छापामारी नहीं करती है क्योंकि वहां से उन लोगों को सुविधा शुल्क मिल जाता है।