बेतिया(प.चं.) :: प्रतियोगिता के जरिए मानव श्रृंखला हेतु हुआ प्रसार मेंहदी रचाएंगे, मानव श्रृंखला बनाएंगे

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल- विवाह एवं दहेज -प्रथा उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल बनाने और इसके व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु मेहंदी रचाओ, मानव श्रृंखला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय, बेतिया में आयोजित मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, विद्यानाथ पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजीव कुमार और राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन शामिल हुये।छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा आप सबने एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन की मेंहदी रचकर जल- जीवन- हरियाली, नशामुक्ति, बाल- विवाह एवं दहेज -प्रथा उन्मूलन के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला में जन भागीदारी का संदेश दिया है। 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में माता- पिता, अभिभावक को शामिल होने के लिये अवश्य बोले। संजीव कुमार ने बच्चियों के द्वारा रची गई मेंहदी को देखे और बच्चियों को शाबासी दिया और विद्यालय की प्राचार्या डॉ फिरदौस बानो को धन्यवाद दिया। मेरी एडलीन ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में कार्य योजना के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कर जल- जीवन- हरियाली और मानव श्रृंखला का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल की सदस्या सुनीता रफ़ायल, संजू श्रीवास्तव, अनिमा झा, शमीम आरा ने प्रथम स्थान संजना कुमारी, द्वितीय स्थान रौशन जहाँ और तृतीय स्थान शहाना खातून को देते हुए विजेता घोषित किया। सभी विजेताओं को अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्राचार्या ने मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की शिक्षिका हेना सिद्दिकी, तरन्नुम फातिमा, सलीमा खातून, ममता कुमारी, शिक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, उमाशंकर चौबे, बृजेश पांडेय और संजय कुमार ने सभी छात्राओं को एकत्रित कर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कराया।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image