बेतिया(प.चं.) :: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना की समीक्षात्मक बैठक में सचिव ने दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार।बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, आनंद किशोर की अध्यक्षता में आज देर संध्या समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा जिले के नगर निकायों में चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सचिव द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक में सचिव, आनंद किशोर ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेयजल निश्चय योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस कार्य को पूर्ण गुणवतायुक्त ससमय पूर्ण किया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही, अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर जिन संवेदकों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है उनके खिलाफ भी कड़ी की जायेगी। उन्होंने विकासात्मक कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया द्वारा बताया गया कि 3532 शौचालय निर्माण के विरूद्ध अबतक कुल 3513 लाभुकों को शौचालय निर्माण कराकर लाभ पहुंचाया गया है। वहीं 28 वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत कार्य सम्पन्न करा लिया गया है तथा शेष बचे वार्डों में कार्य प्रगति पर है। इस पर सचिव महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। वहीं जिन पदाधिकारियों का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया उनसे शोकाॅज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है। सचिव महोदय ने समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी से कार्यक्षेत्र में आनी वाली समस्याओं के बारे में जाना तथा उसके निदान हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे को नगर निकायों में चलाये जा रहे पेयजल निश्चय योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना का नियमित अनुश्रवण करने तथा लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा गया। जिलाधिकारी डाॅ0 देवरे ने सचिव महोदय को आश्वत किया कि उनके द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन ससमय कर दिया जायेगा। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि नगर निकायों में जेई, सीटी मैनेजरों सहित कम्प्यूटर आॅपरेटरों के कई पद रिक्त है। सचिव महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही सभी रिक्त पदों पद जेई, सिटी मैनेजर एवं कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा।


इस बैठक में अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर प्रबंधक, नगर निकाय, कार्यपालक अभियंता, बुडको, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, बुडको, नगर परिषद के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित रहे। समीक्षोपरांत सचिव महोदय ने लिबर्टी सिनेमा के समीप पेजयल निश्चय योजना के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।