बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर बेतिया व्यवहार न्यायालय में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा ,जिसमें भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को विशेष छूट मिलेगी ,टीडीएम ने संवाददाता को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में बीएसएनएल के उपभोक्ता विशेष छूट का लाभ लेकर अपने बकाए राशि का निपटारा कर सकते हैं, साथ ही नए सिरे से बी एस एन एल से जुड़ सकते हैं ,उन्होंने आगे बताया कि लोग को अदालत के दौरान बीएसएनएल के अधिकारी बगहा व बेतिया दोनों जगह पर वादों का निपटारा करने के लिए मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन होने से कई विभागों के समस्याओं का समाधान होने में काफी सहायता मिलती है, इसी लोक अदालत के द्वारा जन समस्याओं का निपटारा आसानी से हो जाता है, इसके अलावा बैंक के माध्यम से लोगों के द्वारा लिए गए ऋण को भी चुकता करने में बहुत मदद मिलती है ,जन कल्याण कार्यक्रमों के तहत इस तरह से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करके जन भावनाओं का और उनके समस्याओं का समाधान होना एक अच्छी बात है, इसके माध्यम से आम लोग भी अपनी समस्याओं का निदान करा लेते हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image