बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर बेतिया व्यवहार न्यायालय में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा ,जिसमें भारत संचार निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को विशेष छूट मिलेगी ,टीडीएम ने संवाददाता को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में बीएसएनएल के उपभोक्ता विशेष छूट का लाभ लेकर अपने बकाए राशि का निपटारा कर सकते हैं, साथ ही नए सिरे से बी एस एन एल से जुड़ सकते हैं ,उन्होंने आगे बताया कि लोग को अदालत के दौरान बीएसएनएल के अधिकारी बगहा व बेतिया दोनों जगह पर वादों का निपटारा करने के लिए मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन होने से कई विभागों के समस्याओं का समाधान होने में काफी सहायता मिलती है, इसी लोक अदालत के द्वारा जन समस्याओं का निपटारा आसानी से हो जाता है, इसके अलावा बैंक के माध्यम से लोगों के द्वारा लिए गए ऋण को भी चुकता करने में बहुत मदद मिलती है ,जन कल्याण कार्यक्रमों के तहत इस तरह से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करके जन भावनाओं का और उनके समस्याओं का समाधान होना एक अच्छी बात है, इसके माध्यम से आम लोग भी अपनी समस्याओं का निदान करा लेते हैं।