बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुखर हुई : सुरैया शाहाव

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थानों, सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही, इस अवसर पर कार्यक्रमों के दौरान वक्ताओं ने इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी,इसी क्रम में ,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ( भारत) की जिला इकाई के कार्यालय में, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में, जिलाध्यक्ष, सुरैया शाहब ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पूरे देश में लागू किया गया था, इसके अंतर्गत परंपरागत न्यायालयों से अलग पीड़ित उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने, उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाने तथा दोषियों को दंडित करने की व्यवस्था है।
कतिपय असामाजिक , आर्थिक गतिविधियों से जुड़े होने के कारण प्रत्येक नागरिक किसी न किसी रूप से उपभोक्ता की श्रेणी में माने जाते हैं, यह संतोषप्रद है कि विगत वर्ष में उपभोक्ताओं ने अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथापी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी उपभोक्ता अधिकार के प्रति पर्याप्त जागरूकता व सजगता बढ़ी है। जागरूकता हेतु सार्थक और प्रभावी प्रयासों की आवश्यकता है। श्रीमती साहब ने आगे कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जनचेतना विकसित करने हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार के कार्यों में सरकार के साथ-साथ नागरिक संगठनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहनी चाहिए, मेरा अनुरोध है कि उपभोक्ता आंदोलन को सुदूरवर्ती देहाती क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने में सभी जनप्रतिनिधि, व्यक्ति एवं संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि प्रत्येक उपभोक्ता के अधिकारों एवं हितों की हरसंभव रक्षा की जा सके।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस२०१९ के अवसर पर जिले के सभी उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए श्रीमती साहब ने कहा कि जब तक हम नागरिक को उपभोक्ता के प्रति जागरूक नहीं रहेंगे तब तक व्यापारियों के द्वारा ठगने का काम किया जाता रहेगा, इसी को रोकने के लिए सरकार ने जिला में उपभोक्ता फोरम का गठन किया है, ताकि आम नागरिकों के शिकायतों को इस उपभोक्ता फोरम के माध्यम से उनका निपटारा किया जा सके तथा आम लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संस्थानों, सरकारी संस्थानों में विधिवत रूप से मनाया जा रहा है ताकि आम लोगों के अंदर यह संदेश दिया जा सके कि उपभोक्ता संरक्षण कानून ही मानव अधिकार के कानून जैसा आम लोगों के हित के लिए लागू किया गया है।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता के अलावा संघ के दिनेश तिवारी, विवेक कुमार तिवारी ,ज्वाला कांत द्विवेदी, सैयद शहाबुद्दीन अहमद, रामचंद्र प्रसाद, उदय चौधरी ,अरुण देव, अविनाश कुमार, चिंता देवी, आरती देवी ,रुकमणी देवी, खड़ीजन खातून, मोहम्मद अलाउद्दीन ,आलमगीर हुसैन इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम के अंत में ,श्रीमती सुरैया शाहब ने सभों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा अपना बेशकीमती समय देने पर उनका आभार , इस संकल्प के साथ व्यक्त किया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के इस अवसर पर आप सभी लोग उपभोक्ताओं के प्रति जिम्मेदार बने तथा उपभोक्ताओं के मदद व उनके अधिकार की संरक्षा के लिए सदा तत्पर रहेंग।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image