बेतिया(प.चं.) :: सभी एसडीएम को शीतलहर के मद्देनजर अलाव जलाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। शीतलहर के मद्देनजर जिला पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बगहा, नरकटियागंज एवं बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारियों एवं नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने को कहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि अलाव की व्यवस्था करने हेतु सभी अनुमंडलों को राशि का उप आवंटन कर दिया गया है। राशि के अभाव में कहीं भी अलाव जलाने में कोताही बरतने की बात सामने आती है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी। जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे द्वारा बताया गया है कि पिछले तीन-चार दिनों से चल रही शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए नर्सरी से 12 वीं वर्ग तक संचालित होने वाले सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों को पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक पठन-पाठन का कार्य संपादित करने हेतु निदेशित किया गया है। वहीं अस्पतालों में ठंडजनित बीमारियों से निपटने के लिए आपातकालीन समुचित व्यवस्था करने हेतु भी निदेशित किया गया है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image