बेतिया(प.चं.) :: सड़क किनारे खड़े ट्रक से 2 छात्र टकराए, स्थिति गंभीर

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के चेकपोट शांति चौक के नजदीक देर शाम बाइक सवार दो छात्र सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रों, साठी थाना के गोनाही निवासी ऋतिक कुमार तिवारी व चनपटिया थाना के लखारा निवासी सर्वेश कुमार बताया गया है ,दोनों एमजेके कॉलेज के बीसीए के छात्र हैं।


जख्मी हालत में दोनों छात्रों को स्थानीय लोगों ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है ,जहां सर्वेश कुमार की हालत नाजुक देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है ,वहीं रितिक का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। देर शाम दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे ,शांति चौक के पास साइड लेने के दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई ,जिससे दोनों बीसीए के छात्रों गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायलों की स्थिति में एक की दयनीय है तथा दूसरे छात्र की स्थिति खतरे से बाहर नहीं है ,डॉक्टरों के अनुसार दोनों छात्रों को जबरदस्त चोट लगी है जिससे शरीर के कई अंग प्रभावित हुए हैं।