बेतिया(प.चं.) :: संतरी पोस्ट मंडल कारा गेट पर दो अतिरिक्त बनाए जाएंगे : जेल आईजी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। जेल आईजी के द्वारा कारा प्रशासन को पत्र लिखकर बेतिया मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए२ अतिरिक्त संतरी पोस्ट और 10 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।


इसकी जानकारी देते हुए मंडल कारा बेतिया के उपाधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि कारा महानिरीक्षक के पत्र के आलोक में मंडल कारा बेतिया के मेन गेट के पास दो अत्यधिक संतरी पोस्ट याने मोर्चा गेट तैयार किया जाएगा, ताकि यहां के हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके ,इसके अतिरिक्त बाहर बाउंड्री वॉल के पास 10 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ,इसके लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा है ,बाहरी परिसर में लगातार गश्त करने के लिए कारा महा निरीक्षक के द्वारा एसपी और जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है ,बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती कर सकें ।उपाधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि मंडल कारा के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को भी नए तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है। अलग-अलग वार्डो में रह रहे कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13 सुरक्षाकर्मियों की टीम निश्चित समय अंतराल पर अपना ड्यूटी दे रही है।
हाई सिक्योरिटी के मद्देनजर, मंडल कारा परिषर के बाहर पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है, पहले से इसकी बेहतर सुरक्षा के लिए यहां बीएमपी के जवान तैनात हैं ,लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करते हुए 10 बीएमपी जवानों के अतिरिक्त६: सैप के जवानों को भी तैनात किया गया है, जेल की सुरक्षा का व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि कीसी तरह के घटना घटने पर जल्द से जल्द कंट्रोल किया जा सके।