बेतिया(प.चं.) :: सीबीआई- आरआई नियमित प्रतिरक्षण सर्वे लिस्ट पर, जिले के सभी पीएचसी कर्मियों की बैठक की गई

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। आज १४ दिसंबर को बेतिया पीएचसी में सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सीबीआई- आरआई नियमित प्रतिरक्षण सर्वे लिस्ट पर जिले के सभी पीएचसी के आर आई नोडल, सभी बीसीएम, यूनिसेफ के सभी बीएमसी के कर्मी गण की बैठक की गई।बैठक में जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनकेश्वर राउत, राजेश कुमार (यूनिसेफ), डीजे डेविड (यूनिसेफ), राजेश कुमार (डीसीएम), आनंद कुमार (यूनिसेफ) आदि शामिल रहे। बैठक में मुख्य रूप से नियमित प्रतिरक्षण में सर्वे और ड्यूलिस्ट पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। आशा भुगतान पर ससमय में भुगतान हेतु विस्तृत चर्चा की गई। कवरेज मॉनिटरिंग चार्ट पर सभी एचएससी पर लगाने हेतु सभी आर आई नोडल कर्मी को जानकारी दी गई। डी एम आई के शत-प्रतिशत कवरेज हेतु सभी आर आई नोडल और बीसीएम को निर्देशित किया गया। वहीं सिविल सर्जन द्वारा कवरेज चार्ट पर हस्ताक्षर भी किया गया, साथ ही साथ अन्य अधिकारी गणों ने भी इस कवरेज चार्ट पर अपने हस्ताक्षर किए। सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा कहा गया कि सभी कर्मी प्रत्येक सीजन में 100 प्रतिशत अपडेट ड्यू लिस्ट उपलब्ध कराएं। प्रत्येक पीएचसी और एचएससी में 31 दिसंबर 2019 तक कवरेज मॉनिटरिंग चार्ट निश्चित रूप से लग जाना चाहिए। वही इस संदर्भ में काफी सारी बातें एवं चर्चाओं को सिविल सर्जन द्वारा निर्देशित किया गया।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image