बेतिया(प.चं.) :: सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे कई वामपंथी दल

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी एवं कैब कानून लागू किया गया है जो यह बिल देश के खिलाफ है। यह हिटलर नीति को अपनाया गया है जो बिल्कुल गलत है। इसे केंद्र सरकार को वापस लेना होगा, तानाशाही अब नहीं चलेगी, ऐसे कई नारों के साथ, जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए इसके विरोध में बेतिया के जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर 21 दिसंबर 2019 को जमकर वामपंथी दलों ने हजारों हजार की संख्या में प्रदर्शन किया।


इस प्रदर्शन को नगर के समाहरणालय से मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, तीन लाल्टेन चौक, लाल बाजार चौक, सोआ बाबू चौक, मीना बाजार, अवंतिका चौक के रास्ते खुदाबख्श चौक लाया गया। इस विरोध प्रदर्शन में नगर प्रशासन पुलिस बल सहित नगर थाना प्रभारी शशि भूषण ठाकुर के द्वारा प्रत्येक चौक चौराहे पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तैयारी में पूर्ण चौक चौकशी से कतिपय एवं अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन प्रबंध के अन्तर्गत शांतिपूर्ण तरीके से यह विरोध प्रदर्शन नगर में भ्रमण की।