बेतिया(प.चं.) :: शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाले डीएम और डीईओ होंगे सम्मानित : शिक्षा मंत्री

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.च.)। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री, के एन वर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा में बेहतर काम करने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सम्मानित करने का काम करेगी ,इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लैपटॉप की व्यवस्था की जाएगी इसकी औपचारिक घोषणा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की यह पुरस्कार राज्य के सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 10 डीएम और 10 जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए जाएंगे ।शिक्षा मंत्री वर्मा ने कहा कि शिक्षा में बेहतर काम करके ही बिहार विकसित राज्यों की कतार में स्थान पा सकता है, इस दिशा में सरकार ने अभी तक काफी कुछ अच्छा किया है, बिहार की शैक्षणिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार बोर्ड ने शानदार काम किया है, खासतौर पर 28 दिन में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देने को उन्होंने असाधारण उपलब्धि बताया ,शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बिहार बोर्ड परीक्षा व्यवस्था में आमूल बदलाव लाकर शानदार परीक्षाएं कराई है ,बिहार बोर्ड की सफलताओं के लिए उन्होंने आनंद किशोर की जमकर तारीफ की।
शिक्षा मंत्री ने मेघा दिवस समारोह के दौरान2019की मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 44 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया, पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में आए 18 विद्यार्थी व इंटरमीडिएट में तीनों संकाय में आए 26 टॉपर विद्यार्थी शामिल रहे, इस दौरान उन्होंने 10 जिलों के डीएम इतना ही जिलों की डीईओ को भी बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित किया तथा आगे भी सम्मानित करने के लिए आश्वासन दिया ,जो जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे उन्हें अगले वर्ष भी सम्मानित करने का काम किया जाएगा।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image