बेतिया(प.चं.) :: शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली किया तैयार, अब जिला स्तर पर ही होगा स्थानांतरण

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से प्राप्त समाचार के अनुसार राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति से लेकर तबादले तक का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों का जिला स्तर पर तबादला हो सकेगा। नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली का शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है। अगले साल मार्च के बाद संशोधित रूप से नियोजित शिक्षकों की सेवा लागू होगी ,शिक्षकों के लिए लागू करने का मामला अटका हुआ है।
सेवा शर्त तैयार करने के लिए विभाग में कमिटी बनी थी, शिक्षक संघों ने सुझाव भी दिया था कि प्रारंभिक स्तर पर सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है ,इसके अनुसार जिले के शिक्षकों का स्थानांतरण जिले के अंदर ही होगा इससे साढे तीन लाख नियोजित शिक्षकों का कल्याण हो जाएगा, शिक्षकों का जिला स्तर पर ही तबादला हो सकेगा।