बेतिया(प.चं.) :: वार्षिकोत्सव २०१९ कलाकारों ने सभी अतिथियों के दिलों को अपने प्रदर्शन द्वारा लुभाया, कालाकारों को किया गया सम्मानित

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। पश्चिमी चंपारण के प्रसिद्ध निजी विद्यालयों में सेंंट जेवियर हाई सेकेंडरी विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के वार्षिक उत्सव 2019 का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया व विद्युत कार्यपालक अभियंता बेतिया दिवाकर लाल की उपस्थिति हुई। वही आए विशिष्ट एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया एवं दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम के पश्चात बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं अन्य कलाकारों द्वारा कई प्रदर्शनों की प्रस्तुति दर्शकों के बीच दिखाई गई। इन प्रस्तुति को देख सभी दर्शकों ने बच्चों व अन्य कलाकारों की प्रदर्शनी के उत्साह में ताली बजाकर इस कार्यक्रम को और सुंदर बनाया। वहीं विद्यालय के वरीय शिक्षक फादर अलबर्ट, समीर रेमी, विमलेश साह, शिशिर आदि द्वारा इस हो रहे कार्यक्रम वार्षिक उत्सव 2019 के आयोजन में आए सभी अतिथियों में विशिष्ठ व मुख्य अतिथि को बुके एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वहीं सेंट जेवियर बालिका शिक्षा संस्थान की स्थापना 3 दिसंबर 1994 को अमान्सिउस जोसेफात, भूतपूर्व शिक्षक के आर सीनियर सेकेंडरी के द्वारा रजत जयंती के शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 बच्चों को वार्षिक पुरस्कार वितरण विविशिष्ट अतिथि के द्वारा दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एस के शुक्ला, विश्वनाथ झुनझुन वाला ने पुरस्कार वितरण किया। वहीं इस कार्यक्रम के निदेशक आनंद सिरिल शेराफिम ने 25 वर्षों का संछिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर सुनील डिक्रूज अली अहमद, नैना सबनानी, ग्रेसी माइकल, सुरभि, अर्चना आदि शिक्षकों द्वारा अपना विशेष योगदान दिया गया। विद्यालय का सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार आशिया सिद्दीकी को तथा मैट्रिक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रिया रानी तथा नुसरत परवीन ने 88. 2% प्रिया कुमारी 85% प्रियांशु ने 84.4% तथा अनन्या कुमारी ने 82.6% अंक हासिल की।