बेतिया(प.चं.) :: यूरिया की किल्लत एवं कालाबाजारी से किसान परेशान, रैक पहुंचने का इंतजार

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले में फिलहाल यूरिया की किल्लत हो गई है , किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है ,ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ खुदरा दुकानदार अधिक दाम पर यूरिया की बिक्री कर रहे हैं ,जबकि नवंबर माह में गेहूं ,मक्का की खेती करने वाले किसानों को यूरिया की कमी का जूझना पड़ रहा है, खासकर जिन किसानों का गेहूं 21 दिन बावाग को हो गए हैं ,वैसे किसान अपने खेतों में सिंचाई कर यूरिया के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं।


जानकारों की माने तो चार-पांच रोज पूर्व जिले में हुई मूसलधार वर्षा के बाद कुछ किसानों ने अपने खेतों में यूरिया खरीद कर छिड़काव कर दिया है, जबकि दिसंबर माह का अंत में गेहूं की खेती करने वाले किसानों ने सिंचाई कर खेतों में यूरिया देने के इंतजार में है ,ऐसे समय में उन्हें यूरिया की कमी से जूझना पड़ रहा है, जिला कृषि पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया है कि इधर कंपनी का मैसेज आया है कि जल्दी ही बेतिया स्टेशन पर रैक पहुंच जाएगा।जिससे जल्दी यूरिया की वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और सभी छोटे-बड़े दुकानों पर यूरिया खाद मिलने लगेगा जिससे यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लग जाएगी।