बेतिया (पश्चिम चंपारण) :: बैंक से राशि निकालने के 16 महीने बाद हुआ मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के स्थानी शाखा से एक ग्राहक के खाते से बिना किसी जानकारी निकाले गए ₹2लाख सत्तर हजार के मामले में न्यायालय के निर्देश पर शाखा प्रबंधक के नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। बैंक खाताधारक रवि कुमार अपने खाते से बिना किसी जानकारी के ₹2लाख सत्तर हजार निकाल लिए जाने की शिकायत को लेकर पिछले 16 माह से भटक रहा था, इस बाबत ग्राहक बैंक में अर्जी देकर थक चुके थे ,जब कोई समाधान नहीं निकला तो खाता धारक न्यायालय की शरण ली, न्यायालय के आदेश पर नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस घटना के संबंध में पता चला है कि शहर के न्यू कॉलोनी निवासी रवि कुमार ने गत 21 जुलाई 2018 को अपनी मां फुलवंती देवी के पेंशन खाते से ₹5लाख अपने खाते में जमा कराए थे 3 दिन बाद 24 जुलाई 2018 को उनके खाते से चेक के माध्यम से ₹2लाख सत्तर हजार की निकासी कर ली गई है, मोबाइल पर खाते से राशि कटने से मैसेज मिलने के बाद रवि ने बैंक से संपर्क किया, उसने बैंक प्रबंधन को बताया कि राशि निकाले जाने की जानकारी उन्हें नहीं है और ना ही उन्हें किसी को चेक दिया था, बैंक अधिकारी ने चेक बुक के उपयोग होने के बाद उसको लेकर खाता नहीं मिला है, इधर बैंक के तरफ से दो अधिकारियों की ओर से हस्ताक्षर मिलाने के बाद ही भुगतान का दावा किया गया है, बैंक में शिकायत करने के बाद में न्यायालय में गुहार लगाई, बैंक प्रबंधन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, इस मामला में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है ,नगर थाना प्रभारी,शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में अनुसंधान की जा रही है।