छपरा :: पोलियो अभियान के बारे में अधिक से अधिक लोगों को करें जागरुक : सिविल सर्जन

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, छपरा। जिले में 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। अभियान की सफलता के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक प्रखंड के एक-एक चिकित्सकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी गयी। यहां ट्रेनिंग लेने के बाद अपने-अपने प्रखंडों के अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा अभियान की सफलता के लिए सभी विभाग सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा दवाई पीने से वंचित न रह सके। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से भी सहयोगी की भी अपील की। पल्स पोलियो अभियान के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। जिससे की शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जा सके। अभियान के तहत पूरे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाई जाएगी। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, रवि कुमार समेत सभी प्रखंडों के चिकित्सक शामिल थे।


सघन मिशन इंद्रधनु 2.0 अभियान को लेकर ट्रेनिंग:
जिले में 6 जनवरी से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर छह प्रखंडों के चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि ससमय सर्वे व ड्यू लिस्ट तैयार कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया प्रथम चरण का अभियान सफल रहा है। जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया गया है। इस बार भी शत-प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है। जिले के परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी एवं मशरक में यह अभियान चलाया जायेगा।