देवरिया :: देश में लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अम्बुज ,15 दिसंबर को दिल्ली में आवार्ड से होंगे सम्मानित

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, देवरिया। दसही देवरिया विकास खंड के ग्राम धमऊर निवासी पूर्व में कई बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश पान्डेय के छोटे पुत्र अंबुज कुमार पांडे ने सरदार बल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट लाइब्रेरी की ओर से आयोजित आयरन मैन सरदार पटेल विषय पर लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में देश के सभी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था। यह आवार्ड इन्हें अगले 15 दिसंबर को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दिया जाएगा।


बता दें कि अंबुज पांडे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के हिंदी के छात्र हैं। इनकी इस सफलता पर पूर्व मंत्री शाकिर अली, पूर्व कैबिनेट मंत्री बह्माशंकर त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी सुनील राय, परवेज आलम, ओमप्रकाश पान्डेय, राजू पान्डेय, छोटे बाबा, बड़े भाई अमित कुमार पांडे, राहुल पाठक, राजीव पाठक, गुड्डू ओझा, अश्वनी तिवारी, रीना, खुशबू, अंकिता, बबली, डिम्पी आदि ने इन्हे कड़ी मेहनत कय इस मुकाम पर पहुंचने पर तमाम इलाके लोगों ने स्नेह वंदन किया है और यह भी अपेक्षा किया है कि अंबुज आगे चलकर बहुत बड़े मुकाम को हासिल कर आगे बुलन्दियों को छू कर देश का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, और अग्रीम सफलता हासिल करेंगे। अंबुज ने इस सफलता का श्रेय पर अपने माता, पिता व भाई को विशेष दिया है।