धनबाद(झारखंड) :: बड़े साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा, दर्जनोंं गिरफ्तार

डेस्क, कुशीनगर केसरी, धनबाद, झारखंड(२२ दिसंबर)। साइबर क्राइम का जाल इतना फैल चुका है कि कहीं ना कहीं इस तरह कि ठगी का शिकार हुए लोगों कि खबर मिल जाती है। वहीं इसी कड़ी में पुलिस कि मुस्तैदी और समझदारी एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में काम आई।


खबर झरिया के एना इस्लामपुर कि है जहां प्रशासन ने छापेमारी कर एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा किया है।बताया जा रहा है कि, बड़े ही चालाकी ढंग से एक ही कमरे में इस गिरोह के सदस्य बैठकर ऑनलाइन ठगी का काम करते थे। इतना ही नहीं ये ठगी गिरोह भारत के विभिन्न राज्यों तक ही सीमित नहीं थे बल्कि विदेश के चाइना और अमरेरिका जैसे देशों के बैंक खातों को भी निशाना बनाया जा रहा था।


सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह एना इस्लामपुर में छापेमारी कर 30 से ज्यादा लोगों को पाया जो एक ही कमरे में बैठकर कंप्यूटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन बैंक ठगी के गोरखधंधे में लिप्त थे। पुलिस के अचानक दबिश के कारण सभी सकते में आ गए और भागने लगे पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और अभी पूछताछ कर रही है