मोतिहारी :: गोविन्दगंज थाना अंतर्गत जो शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया गया है, ये बिलकुल मानवता के शर्मशार किया है, ऐसे में हम मांग करते है कि जल्द से जल्द प्रशासन बाकी के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी करे। अन्यथा बिहार नवयुवक सेना पुनः सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का काम करेगी। गोविन्दगंज के इतिहास में ऐसे दोषियों को ना बक्सा गया है ना बक्सा जाएगा।
दुष्कर्म पीड़िता का करवाया मेडिकल टेस्ट, बाकी आरोपियों की जल्द हो गिरफ़्तारी : अनिकेत रंजन