विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, गोपालगंज। खाना खाने के दौरान कैदी फरार हो गया। कटेया पुलिस ने हत्या के आरोप में निरपन छापर गांव से किया था गिरफ्तार। सीजीएम कोर्ट में पेशी के बाद होटल में खाना खाने के लिए लेकर गये थे दो पुलिस के जवान।
गोपालगंज :: हत्याकांड का आरोपित कैदी हथकडी छुड़ाकर भागा