आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, पडरौना/कुशीनगर। गुरुवार को कोतवाली पड़रौना परिसर में गणमान्य/संंभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा सभी से वार्ता की गयी तथा भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधि0-2019 तथा एनआरसी को समझने एवं सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि सभी लोग आपस मेंं भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें एवं भीड़ का हिस्सा न बने।इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन सिंह, सुभाष चौक चौकी प्रभारी रामाशंकर यादव, एसआई जैदी साहब, बांंसी चौकी प्रभारी एसआई डीपी मिश्रा, एसआई नागेंद्र सिंह, सिधुआं चौकी प्रभारी विनोद यादव, सिटी इंचार्ज/ कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश राय, एसआई राजेश कुमार यादव, एसआई तिलोत्तमा त्रिपाठी, कान्स्टेबल विकास यादव, कान्स्टेबल हिमांशु सिंह, कान्स्टेबल अनिल सिंह, प्रधान संघ के जिलाअध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि अमवा चुन्नू लारी, ब्लाक प्रमुख विशुनपुरा ललन यादव सहित कोतवाली क्षेत्र के सैकड़ोंं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के थाना कुबेरस्थान, थाना तुर्कपट्टी, थाना कप्तानगंज, थाना कसया, थाना अहिरौली बाजार, थाना पटहेरवा, थाना सेवरही, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही, थाना खड्डा, थाना बरवापट्टी, थाना हनुमानगंज, थाना रामकोला, थाना नेबुआ नौरंगिया आदि पर गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई और कल २७ दिसंबर को जुमें की नमाज के दौरान तथा उसके बाद शान्ति बनाये रखने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की गयी।