कुशीनगर :: अपने कर्तव्य का निर्वहन सेवा भाव से करें अन्यथा लापरवाही करने वाले बक्से नहीं जाएंगे : एम0देवराज

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण अपने विभाग से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता,जन सामान्य की भलाई, जनता की सेवा भावना से करें। 
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 पावर कार्पोशन ,उ0प्र0 शासन एम0देवराज ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कही। 
कानून व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने देते हुए जनपद की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए मृत्यु की घटना, छेड़खानी , बलात्कार, भू- माफिया, शराब तस्कर पशु तस्कर,आदि सभी अपराधों से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई जिसमें 99 प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण पाई गई। नोडल अधिकारी ने समस्त जानकारी लेने पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
श्री देवराज ने इसी प्रकार खनन,ट्रैफिक व्यवस्था, सहित शमन शुल्क जमा कराने की भी जानकारी ली गई। आबकारी विभाग की समीक्षा दौरान जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में बन रहे अवैध शराब को हर हाल में बंद कराएं वरना कहीं से कोई शिकायत संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनपद में स्थापित गौ आश्रय स्थलों, काजी हाउस,वृहद गौ संरक्षण केंद्रों की पूर्ण जानकारी लेने पश्चात नोडल अधिकारी ने जनपद के उत्थान हेतु क्या- क्या संभावनाएं हैं जिससे कि आर्थिक दृष्टि से मजबूत किया जा सके, इस संबंध में सभी से सुझाव,लिये गए साथ ही इस कार्य हेतु आमजन को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया । स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड की स्थिति की जानकारी लेने पश्चात सभी पात्र लाभार्थियों को एक माह के अंदर शत प्रतिशत कार्ड वितरित किये जाने का निर्देश मुख्य चिकितशाधिकारी को दिए।


समीक्षा के क्रम में अर्थ एवं संख्याधिकारी को जनपद से संबंधित बुकलेट जिसमे भौगोलिक स्थिति सहित समस्त आंकड़े /जानकारी प्रदर्शित हो सभी अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 
प्रबंध निदेशक श्री देवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी लक्ष्यो की पूर्ति व निर्माण प्रत्येक दशा मे शीघ्र पूर्ण कराये जाने का निर्देश परियोजना निदेशक दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत बच्चो में स्वेटर वितरण शत प्रतिशत कराये जाने का निर्देश के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व विद्द्यालयों में निर्मित शौचालयों को हर हाल में खुला रखने का निर्देश वेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एन0आर0एल0एम0, पेशनपरक योजनाओ, विधुत, पी0डब्लू0डी0 बाल विकास, फसल बीमा योजना , प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना सहित संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा किये तथा अधिकारियों को आवाश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने प्रबंध निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराये जाने हेतु उन्हे आश्वस्त किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, सी0डी0ओ0 आनंद कुमार, एडी0एम विंध्यवासिनी राय, प्रभारी सी0एम0ओ0 डा0 सुदर्शन सोनकर सहित अन्य विभागो के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं व यांत्रिक विभागो के अभियंता गण व अन्य जुडे अधिकारी आदि उपस्थित रहे।