कुशीनगर :: चार वाहन लिफ्टर गिरोह के सदस्य आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव वंशवाल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक ०३ दिसम्बर को बहादुरगंज पहुंचकर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि दो मोटरसाईकिल बिना नम्बर की पर चार व्यक्ति आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चारो व्यक्तियों को रोक लिया गया, उनके कब्जे से बरामद एक अदद होण्डा साईन व एक अदद होण्डा प्लस बरामद हुई।मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके । कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने बहादुर गंज सिवान में टावर के पास से गन्ने के खेत से चार चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कराया।


जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 556/19 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  बरामदगी का विवरण :::.... 1. होण्डा साइन रंग काला चेचिस नं0 ME4JC739AK7011221, इंजन नं0 JC73E-7-2091099   2.हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस रंग काला, चेचिस नं0 MBLA10EJ9HH31968, इंजन नं0 HA10EA99HH85333        3.HF DELUXE रंग काला, चेचिस नं0 MBLHAW034K9E00612 व इंजन नं0 HA11ENK9E01861          4.HF DELUXE रंग काला, चेचिस नं0 MBLHA11AZF9E05410 व इंजन नं0 HA11EKF9E04966       5.हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला, चेचिस नं0 MBLHA10CGGHK47456 व इंजन नं0 HA10ERGHK54565     6.होण्डा साइन रंग स्लेटी, चेचिस नं0 ME4JC36609822810 व इंजन नं0 JC36E9358924 ।  गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :::::..... 1.अरविन्द कुमार यादव पुत्र रघुनन्दन ग्राम मिश्रौलीथाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर 2.नीरज सिंह पुत्र शर्मा सिंह ग्राम काकरपुर थाना नगर जिला गोपालगंज बिहार 3.नसीर अंसारी पुत्र अमीर हसन सा0 जंगल जगदीशपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर 4. कार्तिक पांडेय पुत्र श्री कृष्ण मोहन पांडेय ग्राम खड्डा खुर्द थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर। गिरफ्तार करने वाली टीम :::::.... कोतवाल पवन सिंह, उ0नि0 रमेश पुरी, उ0नि0 आलोक कुमार, का0 विमल यादव, का0 विपिन चौहान, का0 विजयपाल सिंह, का0 रामसिंह यादव, हे0का0 रणविजय सिंह, का0 मनीष सिंह यादव का सराहनीय योगदान रहा।