कुशीनगर :: महिला उत्पीड़न रोकने के लिये डीएम ने आन्तरिक परिवाद समिति गठन का दिया निर्देश

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर।जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्रत्येक जिले में दो समिति के गठन हेतु पूर्व में ही निर्देश दिया गया था जो कि महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के प्रकरण की जाॅच करेंगी।


उन्होने बताया कि स्थानीय परिवार समिति गाठित की जा चुकी है जो 10 से कम कर्मचारी वाले कार्यालयों की महिला कर्मिको की शिकायतों की जाॅच करेगी व 10 से अधिक कर्मिक वाले कार्यालय में कार्यालय प्रमुख द्वारा आन्तरिक परिवाद समिति का गठन किया जायेगा। तथा 10 से अधिक महिला कर्मिक वाले कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया गया था कि आप अपने अधीनस्थ कार्यालय में आन्तरिक परिवाद समिति गठन कर ले व इसकी मासिक प्रगति रिपोर्ट जिला प्रोबेशन कार्यालय में प्रेषित किया जाय। किन्तु अभी तक किसी भी विभाग द्वारा आन्तरिक परिवाद समिति गठन नही किया गया है।
डॉ0 सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहाॅ 10 से अधिक महिला कर्मचारी कार्य कर रही है वहाॅ आन्तरिक परिवाद समिति का गठन कर लिया जाय व जहा 10 से कम महिला कर्मिक कार्य कर रही है उनकी शिकायतों पर सुनवाई जिले स्तर पर बनी आन्तरिक परिवाद समिति जिला प्रोबेशन कार्यालय पर होगी।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image