कुशीनगर :: पुलिस ने गाजा की खेप के साथ अन्तर्राज्यीय दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.2019 को मुखबिर की सूचना पर खड्डा रेलवे स्टेशन के पास से थाना खड्डा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 01.संजू पटेल उर्फ संजीव पुत्र शेषनाथ पटेल 02.अब्बास अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी निवासीगण रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 बोरी में कुल 30.330 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्तगण :::... 01- संजू पटेल उर्फ संजीव पुत्र शेषनाथ पटेल रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार। 02- अब्बास अंसारी पुत्र नौशाद अंसारी सा0- रूपईटाड थाना भीतहां जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार। बरामदगी का विवरण ::::..... 02 बोरी में कुल 30.330 अवैध गांजा। बरामदगी / गिरफ्तार करनें वाली टीम :::.. 01- निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 02- राम आशीष सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 03- उ0नि0 जीत बहादुर यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 04- उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 05- कां0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 06- कां रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 07- कां0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 08- कां0 सन्दीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 09- का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर। 10- का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 11- कां0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 12- का0 अनीष यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 13- कां0 सुनील यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 14- कां0 अभिषेक मौर्य थाना खड्डा जनपद कुशीनगर। 15- कां0 उमाशंकर यादव थाना खड्डा जनपद आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image