कुशीनगर :: विभिन्न थाना क्षेत्रों से चढ़े पुलिस के हत्थे आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। थाना हाटा :::...थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अमरजीत राजभर पुत्र भवननाथ राजभर साकिन हेतिमपुर पासी टोला थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 486/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-03) ::: थाना पटहेरवा :::....थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. रुपेश पटेल पुत्र जितेन्द्र, 2. विकाश सिंह पुत्र सुबाष सिंह, 3. अंकुर सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासीगण बिहार बुजुर्ग टोला कचहरी बाग थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 439/19,331/19 धारा 457,380,411 व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 02) ::: थाना कसया :::..थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव साकिन बजरकरईया थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 739/19 धारा 324 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना रामकोला :::...थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजू प्रजापति पुत्र बेचू साकिन सपतुआ थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को अन्तर्गत मु0अ0सं0 327/19 धारा 363,366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 01) :::: थाना अहिरौली बाजार ::::... थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी राकेश पुत्र रामाज्ञा साकिन घोड़ादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 557/19 धारा 498A,147,323,504,506 भादवि व ¾ DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज