कुशीनगर :: विभिन्न थाना क्षेत्रों से चढ़े पुलिस के हत्थे आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। थाना हाटा :::...थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अमरजीत राजभर पुत्र भवननाथ राजभर साकिन हेतिमपुर पासी टोला थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 486/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(कुल-03) ::: थाना पटहेरवा :::....थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. रुपेश पटेल पुत्र जितेन्द्र, 2. विकाश सिंह पुत्र सुबाष सिंह, 3. अंकुर सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासीगण बिहार बुजुर्ग टोला कचहरी बाग थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 439/19,331/19 धारा 457,380,411 व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 02) ::: थाना कसया :::..थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव साकिन बजरकरईया थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 739/19 धारा 324 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना रामकोला :::...थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजू प्रजापति पुत्र बेचू साकिन सपतुआ थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को अन्तर्गत मु0अ0सं0 327/19 धारा 363,366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 01) :::: थाना अहिरौली बाजार ::::... थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी राकेश पुत्र रामाज्ञा साकिन घोड़ादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 557/19 धारा 498A,147,323,504,506 भादवि व ¾ DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image