मिर्जापुर :: बीडीओ व एडीओ सभी ग्राम सभा में बैठक कर किसानों को पराली न जलाने की संबंध में जागरूक करें : डीएम

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया गया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। जिससे आम जनमानस को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।


जिलाधिकारी ने पत्रकारों के जरिए अपील करते हुए कहा कि कृषकों व अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया जाए कि वो पराली ना जलाकर उसको पशु आश्रय केंद्र में पहुंचा दिया जाए। जिससे उनका खेत भी खाली हो जाएगा और पराली जलाने की नौबत भी नहीं आएगी। जिला अधिकारी ने कहा कि पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव में बैठक कर किसानों को जागरूक कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगे बैठक में बताया कि कृषि, राजस्व व पुलिस विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में सभी वीडियो व एडियो को भी निर्देशित किया गया है कि अपने ब्लॉक के सभी ग्राम सभा में बैठक कर किसानों को पराली न जलाने की संबंध में जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण फैल रहा है जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पराली चलाने के मामले में कई किसानों पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। आगे से भी निगरानी की जा रही है यदि कहीं पराली जलाते हुए पाया गया तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image