मिर्जापुर :: बीडीओ व एडीओ सभी ग्राम सभा में बैठक कर किसानों को पराली न जलाने की संबंध में जागरूक करें : डीएम

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया गया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। जिससे आम जनमानस को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।


जिलाधिकारी ने पत्रकारों के जरिए अपील करते हुए कहा कि कृषकों व अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया जाए कि वो पराली ना जलाकर उसको पशु आश्रय केंद्र में पहुंचा दिया जाए। जिससे उनका खेत भी खाली हो जाएगा और पराली जलाने की नौबत भी नहीं आएगी। जिला अधिकारी ने कहा कि पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव में बैठक कर किसानों को जागरूक कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगे बैठक में बताया कि कृषि, राजस्व व पुलिस विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में सभी वीडियो व एडियो को भी निर्देशित किया गया है कि अपने ब्लॉक के सभी ग्राम सभा में बैठक कर किसानों को पराली न जलाने की संबंध में जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण फैल रहा है जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पराली चलाने के मामले में कई किसानों पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। आगे से भी निगरानी की जा रही है यदि कहीं पराली जलाते हुए पाया गया तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।