मिर्जापुर :: धान खरीद से संबंधित डीएम ने स्थापित किया शिकायत सेल

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मीर्जापुर।जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद में कृषकों को अवगत कराते हुए कहा है कि कृषकों को धान खरीद से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो कंट्रोल रूम के नंबर 9839565084 पर अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ कार्यालय में धान खरीदारी से संबंधित आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम खोलकर उपरोक्त नंबर पर शिकायत सुनने के लिए पूर्वान्ह 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक शिकायतों का दर्ज करने के लिए एक कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को धान की समस्या आती है तो उक्त नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत को कर्मचारी के द्वारा दर्ज कर तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराकर निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद खरीद की प्रगति की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि कंट्रोल रूम का नंबर सभी केंद्रों पर लिखा जाय ताकि कृषक बंधु अपने समस्या का निस्तारण करा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 100 कुंतल से कम धान लाने वाले किसानों को किसी प्रकार की वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है। उनके धान को तत्काल तौल की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-छोटे किसानों तथा महिला व दिव्यांग किसानों को प्राथमिकता के आधार पर तौल कराया जाए।
बता दें कि बुधवार को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा जिलाधिकारी से धान खरीद के संबंधित शिकायतें की गई थी।
इस अवसर पर किसानों के द्वारा क्षेत्र में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी टीम बनाकर जांच कराएं और वहां पर आने वाले समस्याओं को दूर किया जाए ताकि किसानों को अपने धान को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना होने पाए। पुराने धान की खरीदारी का भुगतान दो दिवस के अंदर केंद्र प्रभारी किसानों को कर दें तथा नए खरीद के 3 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 2 दिन के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कहा गया कि सभी केंद्रों पर रखरखाव सही ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ये केंद्र प्रभारी सुनिश्चित कराएं, किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, डीप्टी आरएमओ सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।