मिर्जापुर :: स्कूलों के पास घूमने वाले शरारती लोगों को अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि स्कूलों के पास घूमने वाले शरारती लोगों को अब खैर नहीं है। पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी मिर्जापुर में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के हाईस्कूल व इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से बैठक कर कहा कि अपने-अपने स्कूलों के नाम व स्कूल के छुट्टी होने का समय लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दें तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सभी स्कूलों का चार्ट बनाकर उपलब्ध करा दें ताकि एंटी रोमियो टीम को उपलब्ध कराया जा सके, जिससे छुट्टी के समय स्कूल के आस-पास एंटी रोमियो टीम उपस्थित रहे। इसके अलावा ऐसे स्थलों की सूची उपलब्ध कराया जाए जहां से छात्राएं घर आने जाने के लिए सवारी पकड़ती हैंं, उन स्थलों पर भी पुलिस का गस्त रहेगा। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापक अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को डायल-११२ व १०९० नंबर के बारे में जानकारी देकर जागरूक करें तथा उन्हें यह भी अवगत कराएं कि डायल-१०० परिवर्तित होकर डायल-११२ हो गया है, स्वयं छात्राएं किसी भी परिस्थिति में डायल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ रास्ते में किसी के भी द्वारा परेशान किया जा रहा है, उसे अपनेे अध्यापक, महिला अध्यापक या अपने अभिभावकों को अवश्य अवगत कराएं। आगे उन्होंने कहा कि अपराध सहना और चुप रहना भी अपराध है। वहीं डीएम ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अपराध को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के अलावा कई स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज