मिर्जापुर :: स्कूलों के पास घूमने वाले शरारती लोगों को अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि स्कूलों के पास घूमने वाले शरारती लोगों को अब खैर नहीं है। पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी मिर्जापुर में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के हाईस्कूल व इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से बैठक कर कहा कि अपने-अपने स्कूलों के नाम व स्कूल के छुट्टी होने का समय लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दें तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सभी स्कूलों का चार्ट बनाकर उपलब्ध करा दें ताकि एंटी रोमियो टीम को उपलब्ध कराया जा सके, जिससे छुट्टी के समय स्कूल के आस-पास एंटी रोमियो टीम उपस्थित रहे। इसके अलावा ऐसे स्थलों की सूची उपलब्ध कराया जाए जहां से छात्राएं घर आने जाने के लिए सवारी पकड़ती हैंं, उन स्थलों पर भी पुलिस का गस्त रहेगा। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापक अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को डायल-११२ व १०९० नंबर के बारे में जानकारी देकर जागरूक करें तथा उन्हें यह भी अवगत कराएं कि डायल-१०० परिवर्तित होकर डायल-११२ हो गया है, स्वयं छात्राएं किसी भी परिस्थिति में डायल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ रास्ते में किसी के भी द्वारा परेशान किया जा रहा है, उसे अपनेे अध्यापक, महिला अध्यापक या अपने अभिभावकों को अवश्य अवगत कराएं। आगे उन्होंने कहा कि अपराध सहना और चुप रहना भी अपराध है। वहीं डीएम ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अपराध को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के अलावा कई स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(प.चं.) :: महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Image
मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी
Image
बेतिया(प.च.) :: चार करोड़ से ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सागर पोखरा के किनारे वाकिंग ट्रैक, केआर स्कूल रोड व संत घाट रोड का किया जाएगा निर्माण : गरिमा सिकारिया
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image