मोतिहारी :: हेमंत-तान्या मेरिट जांच परीक्षा का जीनियस आकाश कोचिंग सेन्टर पचपकड़ी द्वारा किया गया परिणाम घोषित

डेस्क, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी। जीनियस आकाश कोचिंग सेन्टर पचपकड़ी के सौजन्य से हेमंत-तान्या मेरिट जांच परीक्षा का आयोजन १३ दिसम्बर को कराया गया था। जिसमें कुल नौंवी तथा दसवीं के अस्सी छात्रों ने भाग लिया। जिसका परिणाम आज १४ दिसम्बर को जीनियस आकाश कोचिंग सेन्टर पचपकड़ी के संचालक केतन श्रीवास्तव के द्वारा घोषित किया गया। इस दौरान नौंवी का प्रशन पत्र 50 अंक तथा दसवीं का प्रशन पत्र 100 अंकों का था।बता दें कि हेमंत-तान्या मेरिट जांच परीक्षा में पैरामाउंट कोचिंग सेन्टर गरहिंया, माॅडल कोचिंग सेन्टर ढाका, नेशनल कोचिंग सेन्टर देवापुर, इंडिया कोचिंग सेन्टर भंडार के छात्रों ने भाग लिया था। नौंवी तथा दसवीं में प्रथम स्थान पर पैरामाउंट कोचिंग गरहिंया के दसवीं के छात्र सुधांशु मिश्रा-92 अंक और नौवींं के छात्र चुन्नु मिश्रा-44 अंक पाए। नौंवी के अव्वल छात्र :::... 1• नीतेश कुमार ठाकुर - 50/29, 2• रौशन कुमार- 50/32, 3• कमलेश कुमार- 50/34, 4• नीतिश राज- 50/34, 5• अरुण कुमार- 50/35, 6• मोहित कुमार- 50/37, 7• विशाल कुमार- 50/38, 8• जयप्रकाश कु•- 50/38, 9• रमेश कुमार- 50/38, 10• रंजीत कुमार- 50/39, 11• रजनीकांत- 50/41, 12• रंजन कुमार- 50/42, 13• चुन्नु मिश्रा- 50/44। दसवीं के अव्वल छात्र ::::.... 1• सुधांशु मिश्रा- 100/92, 2• शत्रुधन कुमार- 100/66, 3• सोनू कुमार- 100/50, 4• धर्मेन्द्र कुमार- 100/41, 5• मो• सबरेअयूब- 100/35, 6• करण कुमार-100/32, 7• राहुल कुमार- 100/31। इन सभी अव्वल छात्रों को आज चंपारण यूथ युनिटी के अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता तथा जीनियस आकाश कोचिंग सेन्टर पचपकड़ी के संचालक केतन श्रीवास्तव के द्वारा सम्मानित किया गया।