मोतिहारी :: जहानाबाद में चला चंपारण के मधुरेन्द्र का जादू, बालू से उकेरी बराबर गुफा, दिया जल जीवन व हरियाली का संदेश

डेस्क, कुशीनगर केसरी,मोतिहारी बिहार,जहानाबाद। बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के बुलावे पर बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव से आये प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने जहानाबाद जिले के काको प्रखंड अंतर्गत अनथुआ गांव में पांच घंटे में अपनी अद्भुत कलाकृतियों के नमूना पेश कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभूत कर दिया। मधुरेन्द्र ने जल जीवन हरियाली अभियान प्रदर्शनी के मुख्य द्वार के बगल में प्रसिद्ध बराबर गुफा के साथ जल जीवन और हरियाली की भव्य कलाकृति बनाकर खूब वाहवाही लूटी। यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी लोग देख रहा हैं उसे अपने सेलफोन में अपनी तसवीर कैद कर रहें हैं।
मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के लघु जल एवं संसाधन मंत्री संजय झा, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी मुकुल गुप्ता, एसपी मनीष, मुखिया प्रमिला देवी, इवेंट मैनेजर मृणाल सिंह, समेत सैकड़ों लोंगो ने जल, जीवन और हरियाली की कलाकृति की सराहना करते सरकार की इस पहल को बधाई दी।