मोतिहारी :: कन्नौजिया क्रिकेट क्लब को गनी क्रिकेट क्लब ने 124 रन से किया पराजित

डेस्क, कुशीनगर केसरी,मोतिहारी बिहार। स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए गनी क्रिकेट क्लब ने नंदन के 53,उज्ववल के 30,वसीम 27 और दीपेश के 23 रन के बदौलत 25 ओवर में 197/8 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कनौजिया क्रिकेट क्लब के गेंदबाज उज्जवल ने 3 और आकाश ने 2 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य के सामने कनौजिया क्रिकेट क्लब की टीम शुरू से ही दबाव में रही और निर्धारित 25 ओवर में 73/8 के स्कोर तक ही पहुँच सकी।कनौजिया के एकमात्र बल्लेबाज रमन ही कुछ संघर्ष करते हुए 21 रन बनाए।गनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कुणाल,उज्जवल और हर्षित ने 2-2विकेट लिए। गनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नंदन को उसके शानदार बल्लेबाजी के लिए जी के स्पोर्ट्स शॉप के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के अनुभवी अम्पायर मो.कुदुस और डिस्ट्रिक्ट पैनल के बी जमा सिद्दकी ने निभाया। आशीष कुमार ने मैच में स्कोरर की भूमिका निभाई।
इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, कन्वेनर गुलाब खान,खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय, क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेंद्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,आनंद प्रताप सिंह,संजीव कुमार, डॉ नवनीत कुमार, दिवाकर कुमार इत्यादि सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image