पटना :: ऐश्वर्या राय को मारती हैं राबड़ी देवी, फूट-फूट कर रो रही हैं तेजप्रताप की पत्नी, राबड़ी आवास पहुंची महिला थाना प्रभारी जांच में जुटी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,पटना। दस सर्कुलर आवास यानि कि राबड़ी देवी आवास पर एक बार फिर से फैमिली ड्रामा शुरु हो गया है। लालू प्रसाद की बड़ी बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय, राबड़ी आवास से बाहर निकलकर फूट-फूट कर रो रही हैं। लालू परिवार ने ऐश्वर्या राय को घर से बाहर निकाल दिया है।


ऐश्वर्या ने मीडिया को बताया कि किस तरह से उनके साथ लालू परिवार ज्यादिती कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुझे राबड़ी देवी ने मारा भी है। ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी देवी ने बाल खींचकर मुझे मारा है और सिर पर भी मारा है। आज भी राबड़ी आवास से बाहर निकलकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है, ऐश्वर्या राय रो रही हैं। लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। ऐश्वर्या  ने कहा कि राबड़ी देवी ने मेरी बहुत पिटाई की है। मेरे बालों को खींचकर मारा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के सिक्यूरिटी गार्ड भी मेरी नहीं सुनते। ऐश्वर्या ने कहा कि सिक्यूरिटी गार्ड्स ने उन्हें बालों से खींचकर गेट से बाहर कर दिया। राबड़ी देवी पर लालू प्रसाद की बहू ने आरोप लगाया कि मुझे खाना नहीं दिया जा रहा है। जून से ही मेरे घर से मेरे लिए खाना आता है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोग कहते हैं कि अपने बाप के यहां से पैसा लेकर आओ तब खाना देंगे


तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की पिटाई के मामले में राबड़ी आवास पहुंची महिला थाना प्रभारी


तेजप्रताप यादव की पत्नी और लालू परिवार की बहू राबड़ी आवास के बाहर रो रही है. ऐश्वर्या ने बिहार की पूर्व सीएम और अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राबड़ी देवी ने मुझे बालों से खींचकर पिटाई की है. साथ ही उन्होंने राबड़ी आवास पर मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड्स पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिक्यूरिटी गार्ड्स ने भी मुझे बालों से खींचकर राबड़ी आवास से बाहर कर दिया है। मुझे बाहर कर दिया गया है और गेट अंदर से बंद कर दिया गया है। इस मामले में अब महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जो भी विधि सम्मत कार्रवाई है वो की जाएगी। महिला थाना की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल मौके पर पहुंचकर ऐश्वर्या का बयान ले रही हैं।