विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,पटना। अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में तेज बारिश के आसार देखने को मिल सकता है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून के कमजोर पड़ने और दक्षिण तथा मध्य भारत में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में अच्छी बारिश की खबर आ रही है। वहीं प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है तो इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
पटना :: प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी