रांंची(झारखंड) :: सरयू में डूबे रघुवर, विधानसभा २०१९ में महागठबंधन ने किया शानदार प्रदर्शन

डेस्क, कुशीनगर केसरी, रांची, झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का नतीजा आ गया है। जिसमें महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 47 सीटों पर जीत हासिल किया है। जिसमें जेएमएम 30 सीट, कांग्रेस 16 सीट और आरजेडी ने एक सीट पर जीत हासिल किया।


महागठबंधन की शानदार जीत के बाद राज्‍य में हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बननी तय हो गई है.वहीं बीजेपी के खाते में 25 सीटें ही आई. जेवीएम को तीन और आजसू को दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं एनसीपी को एक सीट, वामदल को एक सीट और निर्दलीय को दो सीटें मिली। सीएम रघुवर दास अपने सीट से हार गये। सरयू राय ने रघुवर दास को हराया। वहीं सिल्‍ली से सुदेश महतो जीतने में कामयाब रहे. हेमंत सोरेन अपने दोनों सीट से जीतने में सफल रहे. वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री सह जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।