शिवहर :: मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली योजना को बनाए सफल : सीएम

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, शिवहर। जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार 137 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन और 107 करोड़ रुपए के योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पूर्व सीएम शिवहर प्रखण्ड के गढ़वा गांव जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्धार कराए गए तालाब सहित निजी स्तर से बनाए गए जल संचय स्थल का निरीक्षण किया। जिसे देख कर काफी खुश दिखे। सीएम ने कहा यह मेरा यात्रा जल जीवन हरियाली के लिए है। जल और हरियाली दोनों जीने के लिए जरूरी है। सीएम ने कहा कि जल का संचय करें। नदी तालाब पोखर नाहर की जीर्णोद्धार के लिए अभियान की शुरुआत कर दिया गया है। अतिक्रमण किए तालाब पोखर के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जिसके लिए आदेश दिया गया है।सीएम नीतीश कुमार ने कहा देखिए 30 वर्षों के बाद वर्षाजल के  औसतअनुपात नीचे जा रहा है।  औसत 1027 मिलीलीटर से घटकर 901 पर आ गया है। यह चिंता का विषय है। पहले 30 जून तक मौनसून आ जाता था। अब तो सुखे की हालत बनते जा रहे हैं। इन सबको देखते हुए जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ बिहार से किया गया है। जो आगे चलकर पूरे देश में लागू होगा। कोई भी काम पहले बिहार से ही आरंभ होता है। पंचायतों में आरक्षण , महिला सशक्तिकरण के भूमिका में बिहार अव्वल है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कुछ समस्याओं के बारे में उठाए गए सवाल पर कहा कि कल मुजफ्फरपुर में बैठक  करेंगे, जिसमें आकर अपनी समस्याओं को रखें। जहां इसपर विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा जल जीवन हरियाली योजना के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर घर घर तक लोगों को पहुंचाने के संकल्प लें। और इस अभियान को सफल बनाएं। इस मानव श्रृंखला में बिहार के 16000 लोग भाग लेंगे।इस अवसर , बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, सांसद रमा देवी, शिवहर विधायक मोहम्मद शरफूदीन, बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी संबोधित किया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image