सोनभद्र :: दो दिवसीय डिफेंसिव ड्राइविंग स्किल्स कार्यशाला का एनटीपीसी रिहंद परियोजना में किया गया आयोजन

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जी.सी. चौकसे(अनुरक्षण) ने परम्परागत ढंग से किया।महाप्रबंधक जी.सी. चौकसे ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा नितांत आवश्यक है। सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को अपनाकर ही हम सुरक्षित जीवन यापन करने में कामयाब हो सकते हैं। 9 और 10 दिसंबर को आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रोड सेफ्टी फाउंडेशन मुंबई से पधारे दुर्गेश शर्मा ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को डिफेंसिव ड्राइविंग के संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए, उन्हें सुरक्षा के बारे में विशेष नुस्खा से अवगत कराया। कार्यशाला में मुख्य रूप से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, वर्तिका महिला मंडल के अध्यक्षा पदमा आयंगर और अन्य पदाधिकारी महिलाएं, यूपीएल कर्मी ,विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं ,संविदा कंपनियों के श्रमिक गन आदि उपस्थित रहे।