वैशाली :: चोरों ने उखाड़ा एसबीआई का एटीएम, मशीन में थे लगभग 16 लाख रूपए

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, वैशाली। जिले में चोरी का एक अनोखा तरीका सामने आया है. पहले तो चोरों ने एटीएम से रूपए चोरी करने का प्रयास किया और जब उस में सफल नहीं हो पाए तो एटीएम ही उखाड़ कर ले गए. देर रात चोरों ने भीड़- भाड़ वाले इलाके के मेन रोड़ पर लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए.बता दें कि एटीएम को चोर एक गाड़ी में रख कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 16 लाख रूपए रखे हुए थे. चोर एटीएम के साथ- साथ बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी अपने साथ लेकर गए. मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास मौजूद घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस को मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. जिसमें साफ दिख रहा है कि चोरों ने कैसे एटीएम को उखाड़ लिया. बता दें कि 7 की संख्या में आए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.मिल रही जानकारी के अनुसार, 15 मिनट के अन्दर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस पंद्रह मिनट के अंदर चोरों ने अपनी कलाकारी दिखा दी. और वहां से चलते बने. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट, मोबाइल डाटा लेकर जांच में जुट गई है।