अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन

विजय कुमार शर्मा, बिहार,अररिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने नेपाल के विराटनगर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर दोनों देश के प्रधानमंत्री के साथ भारत नेपाल के लोग भी गवाह बने. अररिया से सटे नेपाल के विराटनगर में उद्घाटन के दौरान जब पीएम ने नेपाली भाषा में अभिवादन किया तो लोगों ने खुशी से जमकर तालियां बजाईं. पीएम मोदी ने ICP के साथ साथ गोरखा इलाके में 50 हजार आवास योजना का उद्घाटन भी किया।


इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि  में सारे मित्र देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. भारत और नेपाल कई  जैसे रोड, रेल और पर काम कर रहे हैं. हमारे देशों के बीच सीमा के प्रमुख स्थानों पर आपसी व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बना रही हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने वर्ष 2015 में आए भकंप के बारे में कहा कि 2015 का भूंकप एक दर्दनाक हादसा था। भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं मनुष्य की दृढ़ता और निश्चय की परीक्षा लेती हैं. हर भारतीय को गर्व है कि इस त्रासदी के दुःखद परिणामों का सामना हमारे नेपाली भाइयों और बहनों ने साहस के साथ किया।