● दिपक यादव ने भाजपा का थामा दामन ● आनबान सान के साथ 15 सौ मीटर का लंबा तिरंगा लहराकर भाजपा ने विपक्षियो को दिखाई ताकत ● नौजवानों ने दिखाया अपना परचम ● भाजपा नेताओ ने सी0ए0ए / एनआर सी कानून मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर किया वार।
विजय कुमार शर्मा, बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार। एक तरफ स्वरांजलि सेवा संस्थान के संस्थापक डी आनंन्द ने अपनी संगीतमय भजनों को प्रस्तूति से तथा दूूसरी तरफ थारूहट की महिलाओ ने अपनी पारंपरिक खेमटा नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया।
गौरतलब है कि आजकल भारत में सक्ता रुढ़ दल और विपक्ष में सी0ए0ए व एनआर सी को लेकर घमासान मचा हुआ है जिसे विपक्ष द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों।को दूर करने के लिए रविवार को बगहा अनुमण्डल के विशाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सभा का आयोजन किया ।जिसमें नागरिकता संसोधन कानून के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यादव ,डॉक्टर संजय जैसवाल भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष, लौरिया विधायक सह पूर्ब कला संस्कृति मंत्री बिनय बिहारी, भाजपा नेता दिपक यादव,रामनगर विधयक भागीरथी देवी,भजपा राषटीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,पूर्ब मंत्री राजेश सिंह, बगहा विधायक राघव शरण पांडेय,मधुकर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वही मंच संचालक दीपक राही ने किया ।कार्यकर्ताओ ने सभी अतिथियों को पुष्प माला व अंग वस्त्र देकर समानित किया । श्री राय ने बताया कि सी0ए0ए व एनआर सी से किसी भी मुस्लिम भाई को कोई नुकसान नहीं होने वाला।इस मुद्दे पर गहनता से प्रकाश डाला ओर कहा कि हमारी पार्टी किसी भी मुस्लिम भाई की नागरिकता नहीं छीन रही है बल्कि नागरिकता देने का काम कर रही है। केवल उन्हीं लोगों को नागरिकता नही मिलेगी जो बाहर से घुसपैठियों की तरह चोरी छिपे आकर भारत में आतंक फैला रहे है।
वही दिपक यादव ने अपने सम्बोधन में भाजपा के प्रति अपने को आत्मसमर्पित एक सिपाहि के रूप में बताया।अपओर भाजपा के एक ईमानदार कार्यकर्ता बन कर कंधे से कंधा मिलाकर अपनी योग्यता के अनुसार सभी मुसलमानों भाइयों को सी0ए0ए व एन0आर0सी का पूरा मतलब बताया बगहा के कैलासवा बाबा मंदिर के मठाधीश हीरा दास ने वाल्मीकि रामायण भेंट कर गृहमंत्री राय का स्वागत किया ।तो लौरिया विधयक बिनय बिहारी ने अपने अंदाज में देशभक्ति गीत गाकर एकता का संदेश दिया जिनकी गीतों पर दर्शक झूम उठे काफी देर तक तालिया गड़गड़ाती रही ।