विजय कुमार शर्मा, बगहा प.च., बिहार(13 जनवरी)। नगर परिषद बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 34 के रहमान नगर में आग लगने से 3 घर जलकर हुआ राख में तब्दील आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक बनारसी यादव राजेश यादव एवं गंगा यादव घर जलकर राख में तब्दील हो गया आज रात्रि आग 10:00 बजे में लगी एनएच रास्ते से जा रही है एक ट्रक ड्राइवर की नजर जब घर में लगी आग पर पड़ी तो उसने ही शोरगुल चिलाना चालू किया जिस वक्त घर के परिजन सभी लोग घर के अंदर सोए थे वरना हो भी सकती थी कोई बड़ी हादसा एक ट्रक चालक के वजह से कितने की बची जान आग को बुझाने में मशक्कत कर रहा है उस ट्रक ड्राइवर की हाथ जल गई हैं एवं ट्रक ड्राइवर की एक एंड्राइड मोबाइल भी आग बुझाने में खो गई बाकी कोई जान माल की हताहत नहीं हुई है।
बगहा(प.च.) :: बिजली की सॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन घर जल कर हुआ राख में तब्दील