बगहा(प.च.) :: कंपकपाते ठंड में गरीबो के बीच कम्बल ओढ़ाकर मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

विजय कुमार शर्मा बिहार, बगहा(प.च.)। नगर परिषद बगहा के तेलिया टोला रत्नमाला में मकर संक्रांति के उपलक्ष में कपकपाती ठंड के बीच अपने ही गांव के गरीब बुजुर्ग लोगों को श्री रमेश कुमार शर्मा एवं उनकी माता लालपरी देवी ने कम्बल ओढा कर मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार। लालपरी देवी ने बताई की दीन दुखियों एवं गरीबों की सेवा करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है वैसे लोगों के बीच जो लोग असहाय एवं गरीब हैं उनकी सेवा करना हमारी धर्म है। वही श्री रमेश शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन हमें दीन दुखियों एवं गरीबों के बीच भोजन खिलाना है एवं ठंड के समय में उनके बचाव हेतु कंबल वितरण करना हमारी मनुष्य धर्म का सर्व प्रथम कर्तव्य है जिसे देख मैंने अपने ही गांव के लोगों में कंबल का वितरण किया एवं मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया।