बगहा(प.च.) :: पर्यावरण संरक्षण के लिए हर प्रयास कर रहा नैतिक जागरण मंच चंपा और हरिशंकर वृक्ष लगाकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया

विजय कुमार शर्मा बिहार, बगहा(प.च.)। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए हरिशंकर और चंपा विच लगाकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। क्योंकि मंच का हर संभव प्रयास यही रहा है कि पर्यावरण संरक्षित होगा तभी जीवन संरक्षित होगा। मंच वृक्षों रक्षति रक्षितः में विश्वास करने करता है। इसी उद्देश्य से मंच चंपा महोत्सव और वन महोत्सव के माध्यम से लगातार हरिशंकरी वृक्ष (पाकड़ पीपल बरगद) और चंपा का फूल सुरक्षित और संरक्षित जगहों पर लगाता रहा है।
दुसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार के ” जल जीवन हरियाली “कार्यक्रम को अपना हर तरह का संभव सहयोग देने के लिए आज मंच ने वन विकास भारती के प्रांगण में हाथ मिलाकर 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला के लिए पूर्वाभ्यास किया। वही कैलाशवा बाबा आश्रम नारायणपुर में हरिशंकरी और चंपा का फूल लगा कर अपने पर्यावरण संरक्षण का और चंपारण को चंपारण्य बनाने के संकल्प को दुहराया। इस मौके पर होम्यो कैंसर अस्पताल के डॉक्टर पद्म भानु ,डॉ भानु प्रताप सिंह, नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद व पारसनाथ जायसवाल ,समन्वयक श्री आनंद कुमार सिंह सचिव निप्पू कुमार पाठक ,मीडिया प्रभारी श्री रघुवंश मणि पाठक, मिथिलेश कुमार पांडेय अति सक्रिय सदस्य श्री हरिकिशन प्रसाद, श्री टुनटुन प्रसाद, श्री दीपक कुमार गुप्ता ,श्री अनुराग कुमार मिश्र, वाजिद अली के अलावे दर्जनों लोगों हाथ में हाथ मिलाकर मानव शृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया। वही चंपा और हरिशंकर वृक्ष कैलाश बाबा आश्रम के महंत हीरा बाबा और द्वारिका से पधारे द्वारकाधीश जी महाराज के नेतृत्व मे लगाया गया। इस अवसर पर पत्रकार द्वय माधवेन्द्र पाण्डेय व श्री रवीश मिश्र, अधिवक्ता हरिप्रसाद पप्पू गुप्ता जय बाबू जैसे दर्जनों भक्त मौजूद रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image