विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.च.)। प्रखंड बगहा दो के संकुल संसाधन केन्द्र - राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरवा में आज संकुल स्तरीय एक दिवसीय गैर अवासीय आवर्ती प्रशिक्षण दितीय दिवस का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में संकुलाधिन सभी तेरह विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
संकुल समन्वयक श्रीकांत यादव ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षणों से शिक्षकों को काफी लाभ मिलता है। विद्यालय संचालन के क्रम में उत्पन्न कठिनाइयों को दूर करने का यह एक अच्छा मंच होता है साथ ही विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न नई योजनाओं की जानकारी भी मिलती हैं।
वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - चिउटाहां के शिक्षक मोहनलाल राम द्वारा आगामी संकुल स्तर पर दिनांक - 29/01/2020 को लगने वाले टी0 एल0 एम0 प्रदर्शनी पर प्रकाश डालते हुए उसके सार्थकता पर चर्चा किया गया एवं सभी शिक्षकों से उक्त तिथि को सस्क्त टी0 एल0 एम0 के साथ संकुल में पहूंचने की आग्रह किया गया।
मौके पर शिक्षक रिपुसूदन कुमार, राजेश कुमार लकड़ा, नौशाद आलम, भुवनेश्वर कुमार, सत्यनारायण महतो, शिक्षिका कारमेल जॉर्ज, सुचित्रा, किरण कुमारी के साथ काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।
बगहा(प.च.) :: संकुल स्तर पर एक दिवसीय गैर अवासीय गोष्ठी का किया गया आयोजन