बगहा(प.चं.) :: जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने अनुमंडल मैदान में लगाए दर्जनों पेड़ और कई महत्वपूर्ण संदेशों के बाँटे पर्चे

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रस्तावित जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को अपना बेहतरीन समर्थन देते हुए नैतिक जागरण मंच ने न केवल हाथ से हाथ मिला कर एक लंबी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया, अपितु मंच ने माननीय अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल राज, बगहा विधायक श्री राघव शरण पाण्डेय, वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू कुमार सिंह तथा कई समाजसेवियों की उपस्थिति में अनुमंडल मैदान में चंपा फूल और दर्जनों फलदार वृक्ष लगाकर तार जालियों से संरक्षित कर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया।
नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यावरण से संबंधित नारों एवं संदेशों के पर्चे बड़े पैमाने पर बांटे ।जल बचाओ ,जीवन बचाओ। पराली खेतों में मत जलाओ ।थरमोकोल और प्लास्टिक के बर्तनों का करें बहिष्कार, तभी होगा जीवन खुशहाल जैसे तमाम संदेशों से परिपूर्ण पर्चों को आम जनता में पहुंचाने के लिए मंच के सदस्य सड़क पर आने जाने वाले लोगों के बीच एवं पंक्ति में खड़े बच्चों के बीच बांटे। इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद ,समन्वयक श्री आनंद कुमार सिंह ,संयोजक श्री हृदयानंद दुबे, सचिव निप्पू कुमार पाठक , मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडे व रघुवंश मणि पाठक सक्रिय सदस्यों में श्री टुनटुन प्रसाद, श्रीहरिकिशुन प्रसाद, श्री चंचल कुमार ,श्री वाजिद अली, श्रीअनुराग कुमार मिश्र जैसे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।