विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.च.) :: प्रखंड बगहा-2 के संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरवा में टी0 एल0 एम0 - सह - विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संकुल समन्वयक श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में किया गया। उक्त प्रदर्शनी में संकुलाधिन तेरह विद्यालयों के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयक ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है इससे शिक्षकों में पढन - पाठन की नई आयाम विकसित होती है।
प्रदर्शनी में पहूंचे शिक्षक मोहनलाल राम ने टी0 एल0 एम0 के सार्थकता एवं उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा में नवाचार को ध्यान में रखकर यह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य शून्य निवेश से टी0 एल0 एम0 तैयार कर उसका अधिकाधिक प्रयोग पठन-पाठन के दौरान वर्ग कक्ष में किया जाय ताकि बच्चे सुगमता एवं सहजता से ज्ञानार्जन कर सके तथा बच्चे अगले दिन विद्यालय पहूंचने के लिए उत्साहित रहे।
प्रधान शिक्षक शम्भूशरण शर्मा ने बताया कि टी0 एल0 एम0 शिक्षण को सुगम और सरल बनाता है। सभी शिक्षकों को शिक्षण के दौरान टी0 एल0 एम0 का प्रयोग करना चाहिए। प्रदर्शनी में मूल्यांकन के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया ताकि शीर्षतः तीन प्रतिभागी शिक्षकों का चयन किया जा सके। चयनकर्ताओं में प्रधान शिक्षक शम्भूशरण शर्मा, वरिय शिक्षक पवन कुमार एवं शिक्षिका खुशबू कुमारी रही।
तीन शिक्षकों नौशाद अली राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - बैराटी ऊर्दू को प्रथम पुरस्कार, मोहनलाल राम राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - चिउटाहां को दितीय पुरस्कार एवं रुबी कुमारी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - बैराटपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त चयनित प्रतिभागियों की टी0 एल0 एम0 एवं विज्ञान प्रदर्शनी प्रखंड संसाधन केन्द्र बगहा-2 में 31 जनवरी को होगी। वही मौके पर शिक्षक शम्भूशरण शर्मा, इन्द्रजीत राम, राधेश्याम कुमार,जीतेश कुमार तिवारी, संजय कुमार, चन्द्रकिशोर राम, मिन्टु कुमार, पूनम कुमारी , लिलावती कुमारी के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य शिक्षक एवं छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे ।
बगहा(प.चं.) :: संकुल स्तरीय एक दिवसीय टी0 एल0 एम0 - सह- विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन