बगहा(पश्चमी चम्पारण) :: बगहा पुलिस जिला ओडीएफ तो हो गया लेकिन बगहा अनुमण्डल भर के अधिकतर घरों में आज भी नहीं है शौचालय

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(पश्चमी चम्पारण)। देश मे भाजपा सरकार से पुर्व के आने के बाद देश को स्वच्छ बनाने के लिये अनेक योजना शुरु गांव स्वच्छता कार्य करायें गये। ऐसी ही एक योजना तहत भाजपा सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अक्टूबर सन 2014 से हर क्षेत्र शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है।


बगहा नगरपरिषद विभाग के अंतर्गत वार्ड नं 35 के तेलिया टोला रातन्माला में खुद के माध्यम से घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक जिला प्रशासन, मंडल की सर्वे रिपोर्ट के बाद एक वर्ष पूर्व सन 2018 मे जिले को अधिकारियों द्वारा ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया। बार बार मिली शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने दिसंबर 2019 में जिला स्तरीय अधिकारियों से भीें शौचालयों का सर्वे कराया गया। हुये सर्वे की रिपोर्ट के आने पर अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पता चला। कि जिलेभर मे घर अभी बिना शौचालय के हैं। सर्वे अभी पूर्ण नही हुआ है, इन परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। विभाग ने शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण कराने की कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि कई बार सर्वे करने के बाद जिले में घर ऐसे मिले थे, जहां शौचालय नहीं थे। उनमें शौचालय की प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी। अधिकारियों ने बचाब मे दावा किया है। कि गांव देहात में एक ही परिसर में कई कई परिवार रहते हैं। योजना के अंतर्गत एक परिसर में एक ही शौचालय बनाया जा सकता है। इन परिवारों में से कुछ लोग अपना अलग घर बनाकर रहने लगे हैं। नए सर्वे में सभी नया घर निर्माण कराने वाले लोग ही सामने आए है। जहां पर शौचालय नहीं थे। उनमें निर्माण कराया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट में सभी घर नव निर्माण वाले कोई पुराना घर सामने नहीं आया है।