बेतिया :: निदेशक के द्वारा कौशल विकास केंद्र का किया गया निरीक्षण

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.च.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कविवर नेपाली पथ में अवस्थित इन्फोटेक में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित केआरपी प्रशिक्षण का निरीक्षण पटना से पहुंचे निदेशक को नियोजन एवं प्रशिक्षण धर्मेंद्र सिंह ने केंद्र का शनिवार को औचक निरीक्षण किया बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण पा रहे छात्रों से कोर्स संबंधित कई आवश्यक जानकारियां को प्राप्त किया साथ ही उन्होंने छात्रों को कई अहम टिप्स भी दिए बच्चों से कहा कि इस को सेवर कंप्यूटर व डिजिटल व्यवस्था की बेशक जानकारी ले सकते हैं क्योंकि आज काजू गोडिजिटल के नाम से मशहूर हो गया है और इस डिजिटल दुनिया में अपने आपको डिटेल्स जयशंकर आना गर्व की बात होगी।
इस संबंध में बातचीत करते हुए निदेशक को नियोजन एवं प्रशिक्षण केंद्र धर्मेंद्र सिंह ने संवाददाता को बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों के द्वारा लिया जाने वाला जानकारी इनको विकास एवं स्वावलंबी बनाने में काफी सहायता देगी आगे निदेशक ने बताया कि कोर्स के माध्यम से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट करना आ जाएगा इन्हें जॉब के नियत से नहीं बल्कि जानकारी हासिल करने की सलाह जब मिल जाएगी।
आगे जानकारी देते हुए निदेशक ने केंद्र के संचालक, ज्ञानेंद्र शरण को कई आवश्यक निर्देश भी दिए, संचालक ,शरण ने निदेशक को बताया कि यह कोर्स 90 दिनों का है छात्रों की उपस्थिति व परीक्षा ऑनलाइन होगी ,उन्होंने निदेशक को केंद्र की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी, निदेशक द्वारा संस्था के उक्त कार्यक्रम के संचालन में संतोष व्यक्त किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला कौशल प्रबंधक, राकेश कुमार, संस्था की समन्वयक, सबा खानम के अलावा संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे। कौशल विकास मिशन केआरपी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण के दौरान निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं को आज के इस युग के बारे में कहा कि पूरी दुनिया में कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए एक अच्छा कदम साबित हो रहा है।