बेतिया(प.च.) :: जिले के 315 पंचायत के 4194 वार्ड में पेयजल निश्चय योजना की शुरुआत होगी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले अंतर्गत 315 पंचायतों के 4194 वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करणी निश्चय योजना तथा ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन का क्रियान्वयन किया जा रहा है ,जिस के संबंध में जिला पंचायत कार्यालय में प्रतिवेदन सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना जिले के 315 पंचायतों में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 4194 वार्ड में योजना चलाई जा रही है तथा 3145 वार्ड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय योजना के तहत जिले के 315 पंचायतों के 4194 वार्ड में यह योजना लागू की गई है ,जहां पर 3845 वार्ड में यह कार्य प्रारंभ किया जा चुका है ।पंचायत सरकार भवन से संबंधित मामले में पूर्व में कुल पंचायत सरकार भवन की संख्या 30 है जब कि वर्तमान में पंचायत सरकार भवन और निर्माण कराने का आदेश निर्गत किया गया है।