बेतिया(प.चं.) :: 16 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर, मुख्य आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है, इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि तीन युवकों ने किशोरी को उसके घर से थोड़ी दूर गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना देर शाम की बताई जा रही है, मुख्य आरोपी, नौशाद मियां 20 वर्ष को जख्मी अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है।


थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि नौशाद मियां ने स्वयं को ट्रैक्टर से गंभीर रूप से जख्मी कर लिया है, उसका इलाज पटना में जारी है, लड़की को मेडिकल जांच के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में इलाज कराया जा रहा है, इलाज के दौरान पीड़ित युवती का बयान दर्ज कराया जाएगा, पिता ने पुलिस को बताया है कि शाम के समय अपने घर से खेत की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में नौशाद निया ने उसे पकड़ लिया जबरन घर से लगभग 200 गज दूर गन्ने के खेत में ले गया, नौशाद मियां के साथ-साथ गांव के विवेक यादव 25 वर्ष व त्रिलोकी यादव 35 वर्ष ने भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया, लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी, थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के के लिए पीड़िता के पिता पहुंचे, ,थाना अध्यक्ष, गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि इसी बीच मुख्य आरोपी, नौशाद ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर चला दिया और दौड़ कर उसके आगे सड़क पर लेट गया, इससे उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गया है, नौशाद को लेकर परिजन, संध्या नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचे ,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाहर ले जाने की सलाह दी ,शुक्रवार की दोपहर परिजन नौशाद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया, नौशाद को पुलिस हिरासत में नहीं लिया है , उसके परिजन उसके बेहतर इलाज के लिए पटना चले गए हैं।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image